उत्तराखंडः बारात का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से दो की मौत की खबर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा हादसा सोमवार को चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र में हुआ। गुमदेश के पुल्ला के पास बिल्देधार में एक बरात का वाहन 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस दर्दनाक दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर मे दुकान से मोबाइल चोरी करने वाले अभियुक्त को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोबाइल बरामद

घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायल व्यक्तियों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि वाहन रास्ते में नियंत्रण खो बैठा और खाई में गिर गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड शासन ने आईएफएस अधिकारी को दिया अहम दायित्व

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब बरात अपनी यात्रा पर जा रही थी। मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ाई है।