उत्तराखंडः झाड़ियों में महिला का अर्द्धनग्न हालत में शव मिलने से फैली सनसनी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। ऋषिकेश के आईडीपीएल पुलिस चौकी के तहत कृष्णा नगर कॉलोनी में एक अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव झाड़ियों से बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस इस मामले को हत्या की संभावना से जोड़कर जांच कर रही है। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, और इसकी पहचान के लिए पुलिस ने विभिन्न प्रयास शुरू कर दिए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून से फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-राष्ट्रीय स्तरीय मैराथन "रेड रन" प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड का गौरवपूर्ण प्रदर्शन

घटना के बारे में जानकारी देने वाली प्रत्यक्षदर्शी सुमन शर्मा ने बताया कि एक लड़का, जो लकड़ी काटने के लिए जंगल में गया था, ने महिला का शव देखा और उसने इसकी सूचना उन्हें दी। इसके बाद सुमन शर्मा ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की जांच शुरू की। पुलिस के मुताबिक, शव की स्थिति और अवस्था से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला का शव कुछ दिन पुराना हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) महिला के गले से सोने की चेन लूटकर फरार चल रहा था लुटेरा ,एसटीएफ के चंगुल मे आया लुटेरा

ऋषिकेश पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी ने बताया कि रविवार सुबह करीब 45 वर्षीय महिला का शव आईडीपीएल फैक्ट्री के पास मिला। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी कविंद्र राणा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। 

पुलिस ने कहा कि इस मामले को हत्या के दृष्टिकोण से भी गंभीरता से लिया जा रहा है। घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं और शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और पुलिस आसपास के क्षेत्र में लापता महिलाओं के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है।