उत्तराखंडः सीएम धामी मंत्रिमंडल की बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक 12 फरवरी को होगी, जिसमें 18 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के लिए बजट प्रस्ताव का अनुमोदन किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में सशक्त भू-कानून पर प्रस्तावित विधेयक पर भी चर्चा हो सकती है, जैसा कि सीएम धामी पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि बजट सत्र में यह विधेयक लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  फेक टूलकिट से लड़ें, सच फैलाएं – हल्द्वानी में सीएम धामी का सोशल मीडिया योद्धाओं को मंत्र

 भू-कानून को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति पहले ही विचार-विमर्श कर चुकी है, और अब राजस्व विभाग इसके संशोधन के लिए विधेयक तैयार करेगा, जिसे कैबिनेट बैठक में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में जुए की महफिल पर पुलिस का छापा, चौपाल से उठी सलाखों तक की राह

इसके अलावा, बैठक में वित्त, वन, लोक निर्माण, सिंचाई और कार्मिक से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी चर्चा हो सकती है। यह बैठक राज्य के विकास और कानून व्यवस्था में सुधार के लिहाज से अहम मानी जा रही है।

Ad_RCHMCT