Uttarakhand Weather:-दो दिन तेज हवाओं के साथ तेज बौछार की संभावना,देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

देहरादून:–उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना है।जिसको लेकर मौसम विभाग ने आँरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में अगले दो दिन मौसम के लिहाज से भारी पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 14 और 15 जून को पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ रहेगा पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश के साथ ही मैदानी इलाकों में आंधी तूफान की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर पुलिस ने भारी मात्रा में हेरोइन के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

मौसम विभाग के निदेशक व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक 14 जून को राज्य के देहरादून,हरिद्वार ,नैनीताल,उधम सिंह नगर,चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं तेज आकाशीय बिजली चमकने , गरज चमक के साथ भारी बारिश वह मैदानी इलाकों में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झक्कड़ हवाएं चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- दो बाइकों की भीषण ‌टक्कर में दो युवक की मौत, किशोर गंभीर

वहीं राज्य के शेष जनपदों में गरज चमक के साथ कहीं कहीं तेज बारिश व 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोकेंदार हवाएं चलने की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक 16 जून को भी राज्य में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ रहेगा राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज बौछार और मैदानी इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चौकीदार हवाएं चलने की संभावना है जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने इस दौरान लोगों से विशेष एहतियात बरतने की अपील की है।

Ad_RCHMCT