Uttarakhand Weather-राज्य मे पहाड़ों से मैदान तक ऐसा रहेगा मौसम,छायेगा कोहरा तो बढ़ेगी ठंड़

ख़बर शेयर करें -

Uttarakhand Weather-राज्य मे पहाड़ों से मैदान तक ऐसा रहेगा मौसम,कहीं कोहरा तो बढ़ेगी ठंड़

Uttarakhand Weather-राज्य मे मौसम भी दिन प्रतिदिन बदल रहा है जहाँ पहाड़ों मे ठंड़ तो तराई में कोहरे की संभावना बढ़ रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान मे 30 दिसंबर से एक जनवरी को पांच पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। इस बीच भी प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा। कोहरे के चलते देश के विभिन्न हिस्सों से देहरादून आने वाली उड़ानें, ट्रेन और बस सेवा भी प्रभावित हुई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पालिका परिसर में पुस्तकालय बनाने की मांग

मौसम विभाग के कार्यवाहक निदेशक डॉ. रोहित थपलियाल ने बताया कि उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर 30 दिसंबर से दिखाई देगा,जो एक जनवरी तक रहेगा। इससे चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- इस इलाके में तीन दिन के लिए स्कूलों में छुट्टी

इन्हीं जिलों में तीन हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के भी आसार हैं। हरिद्वार और यूएसनगर जनपदों में सुबह-शाम कोहरा छाएगा। इन जिलों में तीन दिन ऐसी ही स्थिति बनी रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा का शारीरिक अर्हता एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा परिणाम

वहीं तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान मे प्रातः 9 बजे जारी हरिद्वार तथा उधमसिंह नगर जिले मे कोहरा छाया रहने की संभावना जताई है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali