उत्तराखंड:-(मौसम अपड़ेट) इन जिलों मे बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना

ख़बर शेयर करें -

weather alert

देहरादून:-(WEATHER ALERT) राज्य में पर्वतीय जनपदों की ऊंची चोटियों में बर्फबारी के चलते मौसम का मिजाज बदल गया है। पहाड़ों में ठंड बढ़ने के साथ ही मैदानी इलाकों में भी सर्दी बढ़ने लगी है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा आज शुक्रवार जारी पांच दिवसीय मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 11 और 12 नवंबर को राज्य में मौसम शुष्क रहेगा वहीं आगामी 13 और 14 नवंबर को राज्य के अधिकांश पर्वतीय जनपदों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है जबकि 15 नवंबर को मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में करवट लेगा मौसम, जताई जा रही ये संभावना

मौसम विज्ञान के मुताबिक 13 नवंबर को राज्य के पिथौरागढ़ ,उत्तरकाशी और चमोली जनपदों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है जबकि उत्तरकाशी चमोली और पिथौरागढ़ जनपद के 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बर्फबारी हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- इस चुनाव के लिए नियमावली में होगा बदलाव

वहीं 14 नवंबर को राज्य के उत्तरकाशी,बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली और रुद्रप्रयाग जनपदों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। जबकि रुद्रप्रयाग चमोली पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों के 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती।

वहीं बदरीनाथ ,केदारनाथ, यमुनोत्री ,गंगोत्री के साथ ही औली व गौरसों बुग्याल में रुक-रुक कर बर्फबारी का दौर जारी है। बर्फ की सफेद चादर से पहाड़ की ऊंची चोटियां बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं हैं हालांकि औली में अभी हल्की बर्फबारी हुई है लेकिन नवंबर माह में ही बर्फबारी होने से पर्यटन कारोबारियों की उम्मीदें जगी हैं। वही पहाड़ में बारिश और बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में भी ठंड में इजाफा होने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-केदारनाथ उपचुनाव में 130 बूथों पर रहेगी तीसरी आंख की नजर
Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali