Uttarakhand Weather-नैनीताल,उधमसिंहनगर सहित इन छह जिलों कहीं-कहीं झोकेंदार हवाएं चलने की संभावना

ख़बर शेयर करें -

Uttrakhand weather Dehradun weather Nainital weather Almora weather Udham Singh Nagar weather Haridwar weather

Uttarakhand Weather- राज्य मे चल रहे शुष्क मौसम के बीच मौसम विभाग ने मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए,राज्य के उत्तरकाशी, चमोली तथा पिथोरागढ़ जनपदों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है। राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के मुक्केबाजो ने 3 पदक जीते……………….

चेतावनीः(वाच) राज्य के देहरादून, पौड़ी,हरि‌द्वार,नैनीताल,चम्पावत तथा उधम सिंह नगर जनपदों में दिन के समय कहीं-कहीं झोकेंदार हवाएं (30-40 kmph) चलने की संभावना है।

FOR DEHRADUN

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC पेपर लीक केस: जांच रिपोर्ट सौंपते ही सरकार की सक्रियता बढ़ी, परीक्षा रद्द

Sun Rise: 05:31 IST, Sun Set: 18:59 1ST, Moon Rise: 03:33 IST, Moon Set: 16:00 IST

मौसम पूर्वानुमानः आसमान मुख्यतः साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान क्रमशः 39°C & 23°C के लगभग रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में जुए की महफिल पर पुलिस का छापा, चौपाल से उठी सलाखों तक की राह

Weather Forecast: Mainly clear to partly cloudy sky. Maximum and minimum temperatures are likely to be around 39°C & 23°C.

Uttrakhand weather Dehradun weather Nainital weather Almora weather Udham Singh Nagar weather Haridwar weather

Ad_RCHMCT