उत्तराखंड का बजट सत्र 2026 भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में होगा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड सरकार ने बजट सत्र 2026 की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुष्टि की है कि आगामी बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा। पिछले साल तकनीकी कारणों से यह सत्र नहीं हो पाया था, लेकिन इस बार सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: महिला ऐच्छिक ब्यूरो ने 7 प्रकरणों की काउंसलिंग, 5 मामलों में मुकदमा दर्ज

वित्त विभाग ने सभी विभागों को आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए अपनी मांगें ऑनलाइन जमा कराने का निर्देश दिया था। अब सभी मांगों की समीक्षा पूरी हो चुकी है और विभागों के साथ बजट पर विस्तृत चर्चाएं करीब एक महीने तक चलेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: चाय की दुकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, 2 गंभीर रूप से घायल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि भारत सरकार का आम बजट 1 फरवरी को पेश होने के बाद इसे ध्यान में रखते हुए राज्य का बजट अंतिम रूप दिया जाएगा और फिर मंत्रिमंडल के सामने रखा जाएगा। राज्य सरकार का यह कदम बजट प्रक्रिया को पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनाने के साथ-साथ विधानसभा सत्र को समय पर सम्पन्न कराने की तैयारी को दर्शाता है।

Ad_RCHMCT