Uttrakhand weather corbetthalchal.in Dehradun weather Nainital weather Haridwar weather Udham Singh Nagar weather weather Pithoragarh weather Chamoli weather Tehri weather Uttrakhand weather
राज्य मे हो रही बारिश के बीच एक बार फिर मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने मौसम वीडियो बुलेटिन जारी करते हुए 13 अगस्त को उत्तरकाशी,चमोली,बागेश्वर जनपदों में भारी से बहुत भारी बरसात की संभावना जताई है साथ ही गढ़वाल के और जनपदों रुद्रप्रयाग,पौड़ी,टिहरी,
देहरादून,हरिद्वार जिलो में भी कुछ जगह पर भारी बरसात हो सकती है तथा नैनीताल जनपद में भी भारी बरसात 14 तारीख से 18 तारीख तक देखने को मिलेगी।
मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह का कहना है कि इन 14 से 18 अगस्त तक बहुत ज्यादा मौसम की एक्टिविटीज नहीं है सामान्य बरसात रहेगी हल्की से मध्य बरसात होगी लेकिन बागेश्वर,चमोली,नैनीताल,में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह ने कहा कि भारी बरसात होने से एक्टिव मानसून रहेगा चमोली,उत्तरकाशी में बहुत भारी बरसात कुमाऊनी जनपदों में बागेश्वर में बारिश से बहुत भारी बरसात हो सकती है। इस बीच मौसम विभाग में भारी बरसात को देखते हुए सतर्कता बरतने को कहा गया है।