Uttrakhand weather-तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान,इन जिलों मे कुछ घंटों मे गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

Uttrakhand weather tatkalik Mausam purvanuman Nainital weather Udham Singh Nagar weather Haridwar weather Tehri weather

Uttrakhand weather-राज्य मे चल रहे मौसम के बीच मौसम विभाग  मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए रात्री 9:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक  राज्य के बागेश्वर,रुद्रप्रयाग,उत्तरकाशी, चमोली एवं पिथौरागढ़ जनपदों मे कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने झोंकेदार (30-40)kmph चलने की चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें 👉  गर्जिया मेला-गर्जिया में प्रशासन की बैठक: सुरक्षा, पार्किंग और महिलाओं की सुविधा पर विशेष ध्यान

वहीं उधमसिंह नगर,नैनीताल एवं चम्पावत जनपदों मे कहीं-कहीं हल्की से हल्की वर्षा झोंकेदार (30-40)kmph चलने का मौसम पूर्वानुमान है।

वहीं कहीं-कहीं बिजली गिरने से जानमाल का खतरा है वहीं झ़ोंकेदार हवाओं से कच्चे मकानों/असुरक्षित मकानों मे हल्का नुकसान हो सकता है।वहीं पेड़ों की जड़ों को उखडऩे व शाखाओं के टूटने की भी संभावना है।Uttrakhand weather tatkalik Mausam purvanuman Nainital weather Udham Singh Nagar weather Haridwar weather Tehri weather

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई: उत्तराखण्ड की बेटी अनीशा ने नागालैण्ड में आयोजित राष्ट्रीय रेड रन मैराथन 3.0 में प्राप्त किया प्रथम स्थान
Ad_RCHMCT