Uttrakhand weather-अगले 18 घंटों में रेड अलर्ट, देहरादून, नैनीताल, रामनगर सहित इन स्थानों पर आंधी/तेज से बहुत तीव्र बारिश की चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

Uttrakhand weather-राज्य मे हो रही आफत की बारिश के बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जारी की है।

यह भी पढ़ें 👉  धराली त्रासदी: तेज बहाव में क्षतिग्रस्त घर-होटल, रेस्क्यू में जुटी सेना-एनडीआरएफ

अगले 18 घंटों में (रेड अलर्ट दिनांक 6.8.2025 3:04 pm बजे से 9:00 am बजे तक ) जनपद – अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, यू.एस. नगर, उत्तरकाशी में अलग-अलग स्थानों पर यथा बरकोट , पुरोला , सोनप्रयाग , देवप्रयाग , मुखतेश्वर , डिडीहट , रामनगर , खटीमा तथा इनके आस पास के छेत्रों मे से बहुत भारी वर्षा/बिजली के साथ आंधी/तेज से बहुत तीव्र वर्षा होने की संभावना है।

Ad_RCHMCT