इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब,रामनगर शाखा का अधिवेशन सम्पन्न,दीवान नयाल अध्यक्ष तो वीरेंद्र बने सचिव

ख़बर शेयर करें -

इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब, रामनगर शाखा का अधिवेशन कल श्री खत्री सभा भवन में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन का शुभारंभ पायनियर्स शपथ के साथ और समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

अधिवेशन की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक संतोष मेहरोत्रा ने करी। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल पायनियर्स का 54 वर्ष पुराना गौरवमयी इतिहास रहा है।

उन्होंने बताया कि अंग्रेजी संस्कृति पर आधारित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रही दूसरी सामाजिक संस्थाओं के विकल्प के तौर पर इंटरनेशनल पायनियर्स की स्थापना आज से 54 वर्ष पूर्व की गई, जो पूरी तरह भारतीय संस्कृति पर आधारित है।

इन 54 वर्षों में संस्था की विभिन्न शाखाओं ने इतने सामाजिक, सांस्कृतिक और रचनात्मक कार्य किये, जिसकी कल्पना नहीं करी जा सकती। उन्होंने कहा कि क्लब की बागडोर अब युवा पायनियर्स के हाथों पर है और उम्मीद है कि वे पूर्व में संस्था द्वारा किये गये कार्यों को आगे बढ़ायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- युवक से मारपीट मामले का वीडियो वायरल होने के बाद चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे ब्रजेश हाॅस्पिटल के संचालक डाॅo अभिषेक अग्रवाल ने सभी पायनियर्स को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि संस्था द्वारा किये जाने वाले किसी भी सामाजिक, सांस्कृतिक या रचनात्मक कार्यों में वे सदा सहयोग करेंगे।

इस बीच क्लब में शामिल हुए नये सदस्यों दीपांशु अग्रवाल, रूचिका अग्रवाल, वीरेन्द्र चन्द्र पंत, दीपा पंत, गौरव गोला, रीना गोला और सरस अग्रवाल का संस्था के सदस्यों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। बेहतरीन पत्रकारिता सेवा के लिए विनोद पपनै और रवि रावत का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और सेवा सम्मान प्रदान किया गया।

संस्था के सचिव अमित मोहन अग्रवाल ने पूरे वर्ष कार्यकारिणी द्वारा किये गये कार्यों का विवरण सभी आगंतुकों के समक्ष रखा। जबकि अध्यक्ष कमलेश्वर कांत जोशी ने आशा जताई कि नई कार्यकारिणी आने वाले वर्ष में और बेहतरीन कार्यों से संस्था को गौरवान्वित करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- इन जगहों में बालिकाओं से छेड़छाड़ करते हैं नशेड़ी युवक

अंत में संस्था की रामनगर शाखा का चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त चीफ शाखा प्रबंधक दीवान सिंह नयाल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष और वीरेन्द्र सिंह रावत को सचिव चुना गया।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रकाश डंगवाल, उपाध्यक्ष पद पर अर्जुन जिंदल, उपसचिव पद पर दीपांशु अग्रवाल और कोषाध्यक्ष पद पर नितेश जोशी निर्वाचित हुए। गौरव गोला, सरस अग्रवाल, वीoसीo पंत, दान सिंह गौरव और अंकित अग्रवाल को निदेशक चुना गया, जबकि राकेश अग्रवाल, नवीन चन्द्र तिवारी और बचे सिंह डंगवाल को प्रधान कार्यालय प्रतिनिधि निर्वाचित किया गया।

मुख्य अतिथि डाॅo अभिषेक अग्रवाल ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को अपने कार्य को निष्ठा व ईमानदारी से पूर्ण करने की शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

नये चुने गये अध्यक्ष दीवान सिंह नयाल ने कहा कि इस वर्ष में क्लब से ज्यादा से ज्यादा समाजसेवियों को जोड़ा जायेगा और युवाओं में नशे के प्रति बढ़ती प्रवृत्ति के विरुद्ध अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने वादा किया कि उनके कार्यकाल में भी ऐसे कार्य किये जायेंगे, जो लम्बे समय तक याद किये जायेंगे।

अंत में निर्वाचित सचिव वीरेन्द्र सिंह रावत ने सभी पायनियर्स सदस्यों, मुख्य अतिथि और पत्रकार बंधुओं का कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद अदा किया और निरंतर सहयोग का आह्वान किया।

अधिवेशन में सुधा मेहरोत्रा, स्मृति मेहरोत्रा, पुष्पा डंगवाल, गीता जिंदल, सुमन अग्रवाल, भावना रावत और हेमलता जोशी आदि ने भी सहयोग प्रदान किया।