छह साल से फरार वारंटी नाम बदलकर भी नहीं बच सका, वनभूलपुरा पुलिस ने दबोचा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कॉर्बेट हलचल
गौजाजाली उत्तर थाना वनभूलपुरा से फरार और कोर्ट से वारंटी बुधवार 2 नवंबर को स्लाटर हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। थाना वनभूलपुरा में एक मामले में निरूद्ध यह आरोपी पिछले 6 साल से फरार था और नाम बदलकर गौजाजाली क्षेत्र में रह रहा था।

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने उपनिरीक्षक विरेन्द चन्द्र, कांस्टेबल कमल पन्त की एक टीम बनाई थी। इस टीम ने वर्ष 2016 में सुशीला देवी पत्नी सूरजभान, शनि कश्यप पुत्र सूरज भान निवासीगण गौजाजाली उत्तर थाना वनभूलपुरा और घनश्याम बेलबाल (अधिवक्ता) के विरूद्द दर्ज मुकदमे में फरार शनि कश्यप और सुशीला को पुलिस तलाश रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक, दरोगा समेत 5 सुरक्षाकर्मियों पर हुआ एक्शन

मुकदमे की सुनवाई में भी शनि कश्यप व सुशीला देवी के उपस्थित न होने पर न्यायालय ने स्थायी वारण्ट जारी किये थे। तलाशी के दौरान पुलिस ने शनि कश्यप को बुधवार 2 नवंबर को स्लाटर हाउस वनभूलपुरा के पास से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस की बड़ी कार्रवाईः नशे के खिलाफ चला अभियान, सात गिरफ्तार

पूछताछ में पता चला कि शनि कश्यप गौजाजाली क्षेत्र मे अलग अलग मकानो मे अपना नाम आफताब बताकर रह रहा था। शनि कश्यप द्वारा थाना क्षेत्र मे निवासरत एक युवक जिसकी पुत्री की शादी होने वाली है उसके दामाद को गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी जा रही थी जिस सम्बन्ध मे उक्त व्यक्ति की तहीरर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है जिस सम्बन्ध मे अलग से कार्यवाही की जा रही है।