छेड़छाड़ का विरोध किया तो युवती पर कर दिया  चाकू से हमला, गंभीर रूप से घायल

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। छेड़छाड़ और पीछा करने का विरोध करने पर युवक ने सिडकुल से ड्यूटी कर लौट रही युवती का रास्ता रोका और उसने युवती को जमीन पर गिरा उसके हाथ और कमर में चाकू घोंप दिया। इससे युवती लहूलुहान हो गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर घायल युवती को पुलिस चौकी ले आई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव रद्द

जानकारी के अनुसार अटरिया रोड निवासी युवती सिडकुल की एक फैक्टरी में नौकरी करती है। सोमवार शाम वह ड्यूटी से लौट रही थी। सिडकुल ढाल के नजदीक एक युवक पीछे से आया और बाल पकड़कर उसे जमीन पर गिरा दिया। विरोध करने पर युवकने उसके हाथ और कमर में चाकू घोंप दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-रामनगर वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, अवैध रूप से संचालित की जा रही दो आरामशीन कटरों को किया सीज

शोर मचने पर लोग एकत्र हो गए। युवक से उनकी धक्कामुक्की भी हुई। ढाल में मौजूद होमगार्ड ने युवती को बचाया। इस बीच युवक वहां से भागने लगा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। युवती ने पुलिस को बताया कि युवक अक्सर उसका पीछा करता है। सीओ पंतनगर तपेश चंद का कहना है कि मामले की जांच कीजा रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali