सैन फ्रांसिस्को। एजेंसी
अब यूट्यूब की तरह ट्विटर भी लंबे लेख और कंटेंट से पैसा कमाने का अवसर देगा। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों में ट्विटर के आठ डॉलर में ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की शुरुआत के साथ ही कंपनी के नए मालिक एलन मस्क ने कई नई घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा कि ट्विटर पर जल्द ही लंबे लेख प्रकाशित करने का विकल्प मिलेगा। इससे यूजर्स को अपनी लंबी बातें नोटपैड पर लिखकर उनका स्क्रीन शॉट पोस्ट करने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही ट्विटर पर सामग्री पोस्ट करने वाले क्रिएटर्स को पैसा कमाने का मौका मिलेगा।
टिवटर की कमियां दूर की जा रहीं
एक यूजर ने उन्हें कहा कि यूट्यूब विज्ञापन से हुई कमाई का 55 प्रतिशत तक कंटेंट क्रिएटर्स को देता है, मस्क ने जवाब दिया कि ट्विटर इससे ज्यादा देगा। इनमें सभी तरह के क्रिएटर्स शामिल होंगे। ट्विटर पर सर्च में भी सुधार होगा। मस्क ने कहा कि इसमें कई कमियां हैं, जिन्हें दूर किया जा रहा है।
यूएन ने कहा, मानवाधिकारों को न भूलें मस्क
संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त वॉल्कर तुर्क ने मस्क से कहा कि उन्हें ट्विटर के प्रबंधन में मानवाधिकारों का ध्यान रखना होगा। उन्होंने कर्मचारियों की छंटनी को उत्साहजनक कदम नहीं बताया व ट्विटर की मानवाधिकार व नैतिक एआई टीम को हटाने पर नाखुशी जताई।
3-4 जोकर मेरे पिता को ब्लू टिक नहीं देते
अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा, पहले वेरिफिकेशन का तरीका समझ नहीं आता था। मुझे वेरिफिकेशन मिल जाता, लेकिन मेरे पिता को ब्लू टिक देने से 3-4 जोकर मना कर देते, जैसे वे गैर-कानूनी जीवन जी रहे हों।
पूर्व मालिक डोर्सी ने मांगी माफी, कहा- इस परिस्थिति के लिए मैं जिम्मेदार
50 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकालने सहित मस्क के बहुत से कदमों को कई यूजर्स जहां सनकीपन मान रहे हैं, वहीं ट्विटर के पूर्व मालिक व सह-संस्थापक जैक डोर्सी ने इनके लिए सार्वजनिक माफी मांगी है। उन्होंने लिखा, आज आप लोग जिन हालात से गुजर रहे हैं, उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं। मैंने इस कंपनी को बहुत तेजी से बड़ा बना दिया। इसके लिए माफी मांगता हूं। ट्विटर में आज काम कर रहे और पहले भी काम कर चुके लोग मजबूत व लचीले हैं। समय चाहे जितना मुश्किल हो, वे रास्ता निकाल लेंगे।
मस्क की महत्वाकांक्षा से फ्रांस के मंत्री वेरन चिंतित
फ्रांस सरकार के प्रवक्ता और मंत्री ओलिवर वेरन ने कहा कि वह ट्विटर अकाउंट प्रमाणीकरण के लिए 7.99 डॉलर का मासिक शुल्क नहीं चुकाएंगे। साथ ही कहा, ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क की महत्वाकांक्षा से उन्हें कुछ चिंता है। ट्विटर ने शनिवार को एपल स्टोर पर अपना एप अपडेट कर दिया। अब इस पर ब्लू चेकमार्क के लिए शुल्क देना होगा। उन्होंने कहा, शुल्क देनेे पर आप मशहूर हस्तियों की तरह अपने नाम के सामने ब्लू चेकमार्क पा सकते हैं।
चिंताएं भी कायम
विशेषज्ञों के अनुसार ट्विटर के नए अपडेट में यूजर के वेरिफिकेशन पर कुछ नहीं कहा गया। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी अपडेट की जानकारी नहीं आई। नई व्यवस्था से सभी खुश नहीं हैं। सात बार के फॉर्मूला 1 चैंपियन लेविस हैमिल्टन ने कहा, मैं अपना अकाउंट ही डिलीट कर दूंगा, कभी उपयोग नहीं करूंगा। वैसे भी सोशल मीडिया से दूर रहकर खुद को स्वस्थ महसूस करता हूं।
• फर्जी अकाउंट बनाओ तो हमारी कमाई… आठ डॉलर में कोई भी किसी के भी नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर उसे वेरिफाई करवा सकता है। इस पर मस्क ने कहा, ऐसे फर्जी अकाउंट्स ट्विटर बंद कर देगा, पैसा भी नहीं लौटाएगा। अगर लाखों लोग ऐसा फर्जीवाड़ा करते हैं तो वे हमें मुफ्त की कमाई करवाएंगे।
• कंपनियां रोक रहीं विज्ञापन… यूनाइटेड एयरलाइंस ने ट्विटर पर अपने विज्ञापन रोक दिए हैं। इससे पहले जनरल मोटर्स, ऑडी, आरईआई, जनरल मिल्स आदि ने भी ऐसा ही किया। ये सभी ट्विटर से अपना नाम नहीं जोड़ना चाहतीं, क्योंकि आशंका है कि मस्क की नई योजनाओं से इस प्लेटफॉर्म पर भड़काने वाली सामग्री पोस्ट होंगे, यह नफरत फैलाने का माध्यम बन जाएगा। सामग्री को संयमित करने पर सख्ती के नाम पर बोलने की आजादी को भी प्रभावित किया जा सकता है। इस पर विज्ञापन दिखाने से ब्रांड की छवि को नुकसान हो सकता है।