नंदा अष्टमी मेले में घोषणा…
मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना के साथ किया मेले का शुभारंभ, खुशहाली और तरक्की की कामना
मुख्यमंत्री ने गरुड़ के कोट भ्रामरी मेले को राजकीय मेला घोषित करने का ऐलान किया
बागेश्वर। कॉर्बेट हलचल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को बागेश्वर में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने की घोषणा की। मुख्यमंत्री यहां गरुड़ के कोट भ्रामरी मेले का उद्घाटन अपने आए थे। उन्होंने मां कोट भ्रामरी मेले को राजकीय मेला घोषित करने का भी ऐलान किया।
पॉलिटेक्निक कॉलेज भी खोला जाएगा
इस दौरान मुख्यमंत्री ने बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र हेतु कोट भ्रामरी मेले हेतु फंड की व्यवस्था, बागेश्वर जनपद में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, गरूड़ में कम्प्यूटर साइंस और सिविल इंजीनियरिंग ट्रेड की स्वीकृति प्रस्ताव संबंधित विभाग को भेजे जाने, पी०जी०कॉलेज, गरूड में शिक्षा सत्र 2022-23 से विभिन्न विषयों की कक्षाओं का संचालन करने की स्वीकृति किए जाने हेतु संबंधित विभाग को प्रस्ताव भेजे जाने, बागेश्वर – चौखुटिया मोटर मार्ग की स्वीकृति, कोट भ्रामरी मेले को राजकीय मेला प्राथमिकता से घोषित किये जाने की बात कही।
राज्य में समान नागरिक संहिता ला रहे
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार के संकल्प अनुसार राज्य में समान नागरिक संहिता के लिये समिति का गठन कर दिया है। समिति की तीन बैठकें भी हो चुकी हैं जल्द ही ड्राफ्ट के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा भ्रष्टाचार मुक्त करने हेतु 1064 ऐप लॉच किया गया है, जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा 2 करोड़ का रिवॉलविंग फण्ड का भी प्रविधान भी कर दिया गया है, साथ ही ट्रैप मनी का भुगतान 15 दिन में किये जाने की भी व्यवस्था कर दी गई है।
कोट भ्रामरी कुमाऊं गढ़वाल की सांझी विरासत:विधायक
समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि कोट भ्रामरी मेला एक ऐतिहासिक मेला है, जिसमें कुमाऊं, गढ़वाल की जनता प्रतिभाग करती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा। भ्रष्टाचार करने वाला प्रदेश में बच नहीं सकता। उन्होंने मुख्यमंत्री से कोट भ्रामरी मेले को राजकीय मेला घोषित करने, बागेश्वर जनपद में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति (इस हेतु गरूड़ में 400 नाली भूमि उपलब्ध है), राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, गरूड़ में कम्प्यूटर साइंस और सिविल इंजीनियरिंग ट्रेड की स्वीकृति प्रदान करने, मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत पूर्व में सम्मिलित पी०जी० कॉलेज, गरूड़ में शिक्षा सत्र 2022-23 से विभिन्न विषयों की कक्षाओं का संचालन करने की स्वीकृति, जनता जूनियर हाईस्कूल, भिटारकोट व जूनियर हाईस्कूल, अयारतोली का प्रान्तीकरण, बागेश्वर-चौखुटिया मोटर मार्ग की स्वीकृति प्रदान करने, बागेश्वर-टनकपुर रेल लाइन की वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022- 2023 में स्वीकृति, मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत पूर्व में सम्मिलित तहसील कफलीगैर में डिग्री कॉलेज प्रारंभ करने व वर्तमान शिक्षा सत्र 2022-23 है इससे कक्षाओं का संचालन करने की स्वीकृति, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंत क्वैराली का प्रांतीकरण एवं उच्चीकरण, पालड़ी से जैनकरास मोटर मार्ग व गुरना से नैनीउड़ियार मोटर मार्ग का डामरीकरण का अनुरोध किया।