दुःखद- उत्तराखंड में घास काटते समय महिला की खाई में गिरकर मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। उत्तरकाशी जनपद के नौगांव विकासखंड के तुनालका गांव में घास काटने गई एक महिला की पहाड़ी से गिरने से मौत हो गई।

मृतका की पहचान 56 वर्षीय लज्जा देवी के रूप में हुई है। वह शुक्रवार को गांव के समीप जंगल में घास काटने के लिए गई थीं। इस दौरान अचानक ऊपर से बोल्डर और मलबा गिरने लगा, जिसकी चपेट में आकर वह संतुलन खो बैठीं और गहरी खाई में जा गिरीं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला: सुप्रीम कोर्ट का फैसला टला, इस दिन होगी अगली सुनवाई

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर महिला का शव खाई से बाहर निकाला गया।

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच शुरू कर दी है।
इस हादसे से गांव में शोक की लहर है। प्रशासन ने लोगों से पहाड़ी क्षेत्रों में सावधानी बरतने की अपील की है, खासकर बरसात के दौरान भूस्खलन संभावित इलाकों में।

Ad_RCHMCT