रामनगर – विगत महा हनुमान धाम रोड पर कनाडा में निवास करने वाले NRI के बंद घर मे से मोबाइल,पैसे, आभूषण चोरी करने के संबंध में कोतवाली रामनगर में मुकदमा दर्ज किया गया।उक्त क्रम में उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार उनकी टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में चोरी गए मोबाइल की IMEI रन कराई गई तो उसमें आये सिम चलना पाया गया जिस आधार पर हनुमान धाम रोड छोई पंनचक्की के पास से दो अभियुक्तों 1-निसार उर्फ नीसू पुत्र शफीक अहमद निवासी गैस गोदाम रोड खताड़ी रामनगर उम्र 21 वर्ष 2- समीर पुत्र सरफराज हुसैन निवासी चंदौसी थाना संभल उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष को तीन अदद मोबाइल फोन जिसमें एक सैमसंग टच मोबाइल व एक नोकिया की पैड व एक अपोलो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि चोरी के आभूषण उनके द्वारा अन्य 02 लड़को को दिए है, अभ्युक्तो का पुलिस कस्टडी रिमांड हेतु कोर्ट पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम-
1- उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार
2 कॉन्स्टेबल हेमंत कुमार
3 कांस्टेबल गगन भंडारी
4 कॉन्स्टेबल संजय दोसाद
5 महिला कांस्टेबल भारती




