यातायात डायवर्जन
हल्द्वानी – सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है, कि अत्यधिक वर्षा के कारण NH 87 हल्द्वानी रोड – नैनीताल रोड Don Bosco School (डॉन बॉस्को स्कूल) ज्योलीकोट के पास क्षतिग्रस्त होने के कारण कुमाऊं परिक्षेत्र के विभिन्न जनपदों (अल्मोड़ा, बागेश्वर पिथौरागढ़) को जाने वाले बड़े मालवाहक वाहनों का यातायात डायवर्जन बाया रामनगर मोहान बैरियर होते हुए भेजा जायेगा। चूंकि भीमताल रोड़ पहले से ही भूस्खलन के कारण एवं ज्योलीकोट मार्ग वीरभट्टी पुल के पास मलवा आने के कारण बंद है।
अतः सम्मानित जनता से अनुरोध है, कि उक्त मार्ग पूर्ण रूप से खुलने तक यातायात डायवर्जन में नैनीताल पुलिस का सहयोग करने का कष्ट करें।




