रामनगर – राजकीय इण्टर कॉलेज ढिकुली , रामनगर (नैनीताल)के हिन्दी प्रवक्ता,कवि समीक्षक सन्तोषकुमार तिवारी को राजस्थान (राजसमुन्द जिले)के श्रीनाथद्वारा में सन् 1937 से हिन्दी भाषा व साहित्य के संवर्द्धन में निरंतर संलग्न हिन्दी साहित्य मंडल संस्था , जो नागरी प्रचारिणी सभा के संरक्षण में हिन्दी सेवियों को
प्रोत्साहित करती है।
तिवारी की तीस वर्षों से हिन्दी भाषा और साहित्य लेखन में श्रीवृद्धि को केंद्र में रखते हुए भाषाभूषण सम्मान से सम्मानित किया है।
इस अवसर पर संस्था ने स्मृति चिह्न, श्रीफल और 2100/रूपये से पुरस्कृत किया,और उनके यथार्थपरक लेखन की यात्रा को आजीवन चलते रहने की कामना की। केदारनाथ आपदा पर कविताओं की सीरीज लिखकर चर्चा में आए संतोष ने उत्तराखंड बोर्ड का कुलगीत रचा है। फिलहाल सो रहा था ईश्वर, अपने अपने दण्डकारण्य(काव्य संग्रह) सन्धि-विच्छेद-विवेचन, सुबोध हिन्दी व्याकरण उनके द्वारा लिखी दो अन्य
छात्रोपयोगी पुस्तकें हैं।
सम्मानित होने पर प्रधानाचार्य व शिक्षकों , साहित्य -सेवियों ने उनको बधाई दिया।


