अच्छी खबर-रामनगर का नाम किया रोशन,क्रिकेटर नीलम भारद्वाज का उत्तराखंड की सीनियर महिला क्रिकेट टीम मे हुआ चयन।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी (डी. डी. सी. एम.)की प्रतिभाशाली क्रिकेटर नीलम भारद्वाज का चयन उत्तराखंड की सीनियर महिला क्रिकेट टीम मे हुआ है। हाई स्कूल मे पढ़ने वाली जी.जी.आई.सी. की 15 वर्षीय छात्रा नीलम भारद्वाज के कोच मो.इसरार अंसारी ने बताया कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (C A U) द्वारा अक्टूबर माह में ट्रायल प्रक्रिया देहरादून में सम्पन्न होने के पश्चात तीन चरणों में सेलेक्शन कैम्प आयोजित किया गया था।

जिसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर नीलम का सेलेक्शन सीनियर महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। BCCI द्वारा आयोजित होने वाली सीनियर महिला वनडे चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम को ग्रुप B मे रखा गया है, जिससे उत्तराखंड के अतिरिक्त रेलवे, पश्चिम बंगाल, हरियाणा व असम की टीमें शामिल है।उत्तराखंड की टीम को अपने ग्रुप के सभी लीग मैच गुजरात के राजकोट में खेलने है, जिसके लिए टीम आज देहरादून से राजकोट के लिए रवाना हो गई है।गौरतलब है कि नीलम भारद्वाज इससे पूर्व भी BCCI द्वारा आयोजित होने वाली अंडर- 19 व अंडर – 23 आयु वर्ग में उत्तराखंड के लिए प्रतिभाग कर चुकी है एवं चार बार नेशनल स्कूल गेम में भी प्रतिभाग किया हुआ है। नीलम भारद्वाज राइट हैंड की टॉप ऑर्डर बैट्समैन, राइट हैंड मीडियम फ़ास्ट गेंदबाज व शानदार फील्डिंग के लिए टीम की महत्वपूर्ण ऑलराउंडर है।
सीनियर महिला क्रिकेट टीम मे सेलेक्शन होने पर नीलम को कॉर्बेट क्लब के संरक्षक नवीन जोशी, अरविंद चौधरी, अध्यक्ष बलविन्दर सिंह ‘ संटू ‘ उपाध्यक्ष मोहन बिष्ट, उपसचिव इमरान हुसैन, कोषाध्यक्ष शाह फैसल , दीपक शर्मा, हेम भट्ट, श्वेता मासीवाल(वत्सल फाउंडेशन),शेख सलीम, मानवेन्द्र कराकोटी,DDCM की प्रिंसिपल हेमा छिमवाल, मदर्स ग्लोरी की प्रिंसिपल मीना पांथरी, अतुल छिमवाल, नीरज छिमवाल, सभासद राजा सलमानी, सभासद तनुज दुर्गापाल, सभासद भुवन शर्मा , फुटबॉल कोच जितेंद्र बिष्ट, शाहिद अंसारी, शाहनवाज़ खान, यूनुस अंसारी, कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी के सभी खिलाड़ियों तथा GGIC की सभी शिक्षिकाओ ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है