अपनी वेतन से एकत्रित करआईआरबी जवानों ने गरीबों को बाँटा राशन

ख़बर शेयर करें -

रामनगर

नितेश जोशी

अपनी वेतन से एकत्रित करआईआरबी जवानों ने गरीबों को बाँटा राशन

कोरोना वायरस को लेकर जारी लाक डाउन के तहत जनता की सुरक्षा में तैनात आईआरबी के जवानों ने अपनी पॉकेट मनी से नगर क्षेत्र के 60 से अधिक जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित करते हुए मानवता का परिचय दिया । ज्ञात रहे कि कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉक डाउन के चलते नगर की सुरक्षा को लेकर कोतवाली पुलिस के जवानों के साथ एफ कंपनी आईआरबी प्रथम बैलपडाव के जवान भी डियूटी पर नगर के विभिन्न कोनों में तैनात हैं तथा इन जवानों के ठहरने की व्यवस्था अग्रवाल सभा भवन में की गई है बुधवार को कंपनी कमांडर विजय विक्रम के निर्देशन में अग्रवाल सभा भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत नगर के विभिन्न इलाकों में रह रहे जरूरतमंद लोगों को आईआरबी के जवानों ने अपनी पॉकेट मनी से एकत्रित धन राशि के माध्यम से राशन उपलब्ध कराया जिसमें 5 किलो आटा ,5 किलो चावल ,1 किलो दाल ,रिफाइंड तेल, नमक, मसाले, बिस्कुट आदि शामिल है आईआरबी के जवानों द्वारा एक बार फिर नगर क्षेत्र में अपनी पॉकेट मनी से जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित कर मानवता की मिसाल पैदा की गई इस दौरान प्लाटून कमांडर गिरिजेश कुमार, सीएचएम राजेंद्र चौहान, कंपनी क्लर्क हरीश चंद्र पंत, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार व श्याम सिंह के अलावा कई जवान मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT