इनोवा – स्कूटी की भिड़ंत में स्कूटी सवार की हुई दर्दनाक मौत।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – इनोवा कार – स्कूटी की भिड़ंत में स्कूटी सवार की हुई दर्दनाक मौत। नेशनल हाईवे में रामनगर पीरुमदारा के बीच मे G -11 होटल के पास कार और स्कूटी की हुई भिडंत जिसमें स्कूटी सवार शिवलालपुर चुंगी निवासी अवनीश कुमार गुप्ता उम्र लगभग 45 साल घायल हो गया ,घायल को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है की अवनीश पीरुमदारा से मसाले की सेल्समैनी कर वापस रामनगर लौट रहा था। वहीं पीरुमदारा चौकी इंंचार्ज कविन्द्र शर्मा ने बताया की इनोवा कार को भी कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही चल रही है।