उत्तराखंड-(चारधाम यात्रा) अब तक इतने श्रद्धालुओं ने किये दर्शन,इतने ई-पास हुए जारी।।

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2021
राज्य सरकार द्वारा चारधाम यात्रा प्रारंभ होने के बाद तीर्थयात्रियों ने यात्रा प्रारंभ कर दी है वहीं देवस्थानम बोर्ड भी सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए यात्रा करवा रहा है।

देवस्थानम बोर्ड द्वारा तीर्थयात्रियों हेतु जारी ई-पास का विवरण

(दिनांक 18 सितंबर से 22 सितंबर 2021 तक)
(1) श्री बदरीनाथ धाम – 24256
(2) श्री केदारनाथ धाम 23169
(3) श्री गंगोत्री धाम- 13755
(4) श्री यमुनोत्री धाम 8439

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः इस जिले में एसएसपी ने दरोगाओं के बदले कार्यक्षेत्र  

22 सितंबर को 2021को चारधाम हेतु जारी हुए ई -पास – 402

चारधाम हेतु पूर्व में जारी ई पास
69217

चारधाम हेतु दिनांक 18 सितंबर से 22 सितंबर तक जारी कुल ई पास
69619 ( उनसत्तर हजार छ: सौ उन्नीस)

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः गौशालाओं में आग लगने से सात पशुओं की मौत

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2021

तीर्थयात्रियों/ दर्शनार्थियों
22 सितंबर 2021

दिनांक 22 सितंबर शाम 4 बजे तक
(1) श्री बदरीनाथ धाम – 650
(2) श्री केदारनाथ धाम – 405

(3) श्री गंगोत्री धाम- 164
(4) श्री यमुनोत्री धाम- स्थानीय लोगों सहित 319

यह भी पढ़ें 👉  चलते डंपर में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

कुल दर्शनार्थियों की संख्या – 1538
18 सितंबर से 21 सितंबर तक
चारधाम पहुंचे तीर्थ यात्रियों की
संख्या- 7597
• श्री हेमकुंड साहिब / श्री लोकपाल तीर्थ आज शाम पहुंचे श्रद्धालु – 210

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali