उत्तराखंड-(दुखद) यहाँ मासूम को उठा ले गया गुलदार,मासूम की मौत से इलाके में दहशत।।

ख़बर शेयर करें -

सितारगंज/नानकमत्ता -उत्तराखंड राज्य के उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता से दर्दनाक घटना सामने आ रही है जहाँ विडौरा गांव में एक ग्रामीण के आंगन में चारपाई पर खेल रहे बालक को गुलदार माँ की आँखों के सामने उठा ले गया। उत्तराखंड में मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है आए दिन वन्यजीवों के हमले का शिकार मासूम लोगों को होना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  डेढ़ लाख उम्मीदवारों की मेहनत पर पलीता, पेपर लीक मामले में घिरी यूकेएसएसएससी 

ग्रामीणों ने शोर शराबा किया तो गुलदार बच्चे को लेकर भाग गया वहीं ग्रामीण भी गुलदार के पीछे दौड़े तो करीब 1 घंटे बाद शव मिला। वहीं गुलदार के हमले से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस और ग्रामीण बच्चे को सीएचसी नानकमत्ता लेकर गई लेकिन तब तक बच्चे ने दम तोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  राजनीति की साजिश: विपक्षी को फंसाने के लिए पूर्व जिपं सदस्य ने रच दी खुद की हत्या की कहानी

जानकारी के अनुसार विडौरा गांव में रहने वाले राज सिंह का पांच वर्षीय बेटा अब से कुछ देर पहले घर के आंगन में चारपाई पर खेल रहा था। घर वाले सब अपने काम काज में व्यस्त थे। इतने में एक गुलदार ने आकर बच्चे को उठा लिया। गुलदार बच्चे को मुंह में दबाकर भागा तो परिजनों ने शोर मचाया शोर सुनकर ग्रामीण जमा हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत बच्चे की तलाश शुरू कर दी। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी।
वहीं सूचना पाकर पहुंचे विधायक डाँ प्रेम सिंह राणा ने डीएफओ से बात कर गुलदार को पकडऩे के निर्देश दिये।

Ad_RCHMCT