उत्तराखंड-यहाँ कोसी नदी मे ट्रैक्टर पलटने से छह बहे,चार को बचाया,माँ बेटी लापता।।

ख़बर शेयर करें -

बाजपुर – राज्य में हो रही बारिश से कई जगह दुघर्टनाऐं हो रहीं हैं कहीं सड़क बन्द है तो कहीं मलवा आ जा रहा है।इसी क्रम में पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है मंगलवार को पहाड़ों पर हुई भारी बरसात के चलते कोसी नदी मे भी तेज पानी आ गया जिस कारण बाजपुर स्थित कोसी नदी के तेज बहाव के बीच लोगों को नदी पार करा रहा ट्रैक्टर पलट गया। जिसमें सवार 6 लोग नदी में बह गए जहां 4 लोग तैरकर बाहर निकल गए। जबकि मां और 7 वर्षीय बेटी नदी के बहाव में लापता हो गए। पुलिस, प्रशासन के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः चार मजदूरों को  रौंदने वाली मर्सिडीज कार  खाली प्लॉट से बरामद

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सीतापुर कालोनी निवासी मंगल सिंह, उस की पत्नि मुन्नी देवी तथा सात वर्षीय पुत्री सिमरन कोसी पर ग्राम गुलजारपुर में खेतीहर मजदूर थे। मजदूरी करने के दौरान मुन्नी देवी ने अपने पति मंगल सिंह से घर जाने की जिद की तो वह उसे लेकर कोसी नदी तक पैदल आ गया और वहां कोसी पार करवा रहे किराये पर ले जाने वाले एक ट्रैक्टर पर बैठ गया।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सेवा आयोग ने रद्द किया ये पेपर, जानें नई तिथि

बीच मे एक महिला और पुरुष भी ट्रैक्टर पर बैठ गये। ट्रैक्टर चालक ने जैसे ही नदी के बीच में ट्रैक्टर को डाला तभी अचानक कोसी नदी में तेज बहाव आ गया और वाहन असंतुलित हो कर पलट गया।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-उत्तराखंड मे दर्दनाक हादसा, चार की मौत

ट्रैक्टर के पलट जाने से उस पर सवार सभी लोग नदी के तेज बहाव में फंस गये जहां 4 लोग तैरकर निकल गया जबकि मां बेटी तेज बहाव में बह गये।

बताया जा रहा है कि इसके अलावा चार बाईक भी ट्राली पर पार कराने के लिए रखीं गई थी।