करम दिशा मनोरथ संस्था बैलपडाव का सराहनीय कार्य

ख़बर शेयर करें -

रामनगर
करम दिशा मनोरथ संस्था बैलपडाव ने आज अग्निकांड पीड़ित भवानीपुर खुल्बे आम पोखरा निवासी चंद्रपाल के परिवार को उनके घर जाकर ग्राम प्रधान अमरजीत सिंह की मौजूदगी में सहायता प्रदान की ।
टीम मनमोहन अग्रवाल द्वारा अग्नि पीड़ित चंद्रपाल के परिजनों की सार्वजनिक मदद की अपील के बाद करम मनोरथ संस्था बैलपड़ाव की निदेशक खुशबू गिनती ने मनमोहन अग्रवाल व प्रभात ध्यानी से मुलाकात की ।
टीम मनमोहन अग्रवाल ने उन्हें चंद्रपाल के परिवार की मौजूदा हालात से परिचित कराया तथा इस संबंध में ग्राम प्रधान अमरजीत सिंह से संपर्क करने को कहा जिसके बाद आज खुशबू गिनती ने चंद्रपाल के परिजनों से मुलाकात की तथा ग्राम प्रधान अमरजीत सिंह को ₹5000 का चेक तथा बच्चों को किताब कॉपियां सहयोग के रूप में दी ।ग्राम प्रधान अमरजीत सिंह व चंद्रपाल के परिजनों ने करम दिशा मनोरथ संस्था की खुशबू गिनती व टीम मनमोहन अग्रवाल का धन्यवाद व आभार प्रकट किया है ।

Ad_RCHMCT