कर्फ्यू के चलते परिश्रम भरी परिस्थितियों में भी साँपो से राहत का कार्य सेव दा स्नेक एण्ड वाइल्ड लाइफ वेलफेयर सोसायटी

ख़बर शेयर करें -

रामनगर
मौसम में परिवर्तन आने और गर्मी के बढ़ने से साँपो का निकलना शुरू हो गया है कर्फ्यू के चलते परिश्रम भरी परिस्थितियों में भी साँपो से राहत का कार्य सेव दा स्नेक एण्ड वाइल्ड लाइफ वेलफेयर सोसायटी रामनगर (नैनीताल) के अध्यक्ष व सर्प विशेषज्ञ चन्द्रसेन कश्यप द्वारा लगातार रोज साँपो के निकलने की सूचना मिलने पर उन्हें सुरक्षित पकड़कर तुरंत कॉर्बेट के घने जंगलों में आजाद कर रहे हैं।
आज ग्राम नया झिरना प्लाट न०-11, पो०- हल्दुआ रामनगर के निवासी धनजय रावत पुत्र- श्री रणजीत सिंह रावत के निवास स्थान में उन्हें एक साँप दिखाई दिया जिससे आस-पास के लोग इखट्टा हुए, साँप की सूचना मिलते ही तुरंत सेव दा स्नेक संस्था की टीम वहा पहुंची और एक के साथ2 दो और साँप रेस्क्यू किये,
एक स्थान से 3 कोबरा साँप एक साथ सुरक्षित रेस्क्यू करें,
इस दौरान संस्था के सदस्य विक्की कश्यप,अर्जुन कश्यप अमित बेलबाल, कैलाश सुयाल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- शोभायात्रा के चलते शुक्रवार को लागू रहेगा डायवर्जन प्लान
Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali