कामगारों को उभारने एवं उनके भरण-पोषण के लिए विशेष आर्थिक पैकेज तथा लाक डाउन मानदेय देने को लेकर 3 सूत्री मांगों का दिया उपजिलाधिकारी को ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

रामनगर

लॉक डाउन के कारण जलपान ,भोजन ठेले ,फड होटल पर्यटन व ट्रांसपोर्ट आदि से जुड़े कारोबार व कामगारों को उभारने एवं उनके भरण-पोषण के लिए विशेष आर्थिक पैकेज तथा लाक डाउन मानदेय देने को लेकर 3 सूत्री मांगों का ज्ञापन एसडीएम विजय नाथ शुक्ल के माध्यम से विभिन्न संगठनों के लोगों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री उत्तराखंड को भेजते हुए अपनी मांग पूरा करने की मांग की है। शनिवार को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, देव भूमि विकास मंच, के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने संयुक्त रूप से भेजे ज्ञापन में कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा तत्कालिक उपचार के तौर पर जो प्राथमिक निर्णय लिया गया वह देशव्यापी लॉक डाउन की घोषणा को आज 45 दिन हो गए है इस दौरान सारी आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से बंद है उन्होंने कहा कि जलपान भोजन ठेले फड होटल पर्यटन व ट्रांसपोर्ट आदि से सीधे जुड़े कामगारों चालक परिचालक नेचर गाइड कर्मचारी गणों को तत्काल भरण पोषण के लिए कम से कम 5 हजार रुपए भारत सरकार तथा 5 हजार रुपए प्रदेश सरकार उनके खातों में ट्रांसफर करें साथ ही ऐसे लोगों का बैंक कर्ज बिजली पानी बीमा व अन्य टैक्सों में रियायत दी जाए तथा लाक डाउन के कारण सबसे ज्यादा बदहाल हुए उक्त लोगों को पटरी पर लाने के लिए विशेष आर्थिक पैकेज भी दिया जाए। ज्ञापन देने के दौरान प्रभात ध्यानी मनमोहन अग्रवाल, मनिंदर सिंह सेठी, अजीत साहनी, नवीन सुनेजा, बाग्मबर सिंह सजवान, गिरीश धस्माना, विजय सिंह, गजेंद्र सिंह ,नारायण सिंह ,पंकज के अलावा कई लोग मौजूद रहे।