काशीपुर – ग्राम गढ़ीनेगी तहसील जसपुर जिला उधम सिंह नगर में परम पूजनीय बाबा साहेब भारत रतन डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी का जयंती पर्व बड़े ही धूमधाम से गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया गया। समारोह में मंच पर आसीन कार्यक्रम की अध्यक्षता रेशम सिंह और मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान श्रीमती अंशिका बाठला गढ़ीनेगी और वरिष्ठ अतिथि सचिन बाठला गढ़ीनेगी रहे। गढ़ीनेगी कमेटी तहसील कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बंटी गौतम ने किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंच पर आसीन अतिथिगण ने बाबा साहब की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित किये।तदोपरांत मंच पर आसीन अतिथि गणों का स्वागत सोनू प्रजापति / नौबत प्रजापति /विजेंद्र सिंह/ गुरमीत सिंह /नरेश कुमार /करन सिंह/ रोहित प्रजापति /मनोज बाठाला / संजय सिंह/ राजू/ रामगोपाल/ विपिन कुमार/ दयाल सिंह/ ग्राम भरतपुर / नरेश कुमार आदि के द्वारा फूल माला से स्वागत किया कई समाजसेवी व्यक्तियों ने अपने अमूल्य वचन से संबोधित किया और बाबा भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके समाजसेवी कार्यों से भी अवगत कराया तथा दलित गरीब मजदूरों के विकास के लिए जो प्रयास उन्होंने किए उस पर भी प्रकाश डाला गया उसके बाद अतिथि गणों कमेटी के सदस्य एवं पदाधिकारी गणों द्वारा बाबा साहेब का जयंती पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ जय जयकारा लगाते हुए केक काटा गया। उपस्थित सभी अम्बेडकर अनुयायी व क्षेत्रवासियों को केक वितरण किया गया। बड़ी संख्या में कार्यक्रम में लोग उपस्थित रहे इस प्रकार सभा के अध्यक्ष की अनुमति से कार्यक्रम का समापन किया गया।