कोरोना महामारी के दौर में इस तरह बनाया अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस को अलग अंदाज में

ख़बर शेयर करें -

रामनगर

महामारी के दौर में अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस को अलग अंदाज में मनाते हुए विभिन्न संगठनों ने चोपड़ा टोंगिया ग्राम के सभी 110 परिवारों को खाद्य किट,सब्जी किट्स के साथ साथ स्कूली बच्चों को एजूकेशन किट्स दिए। रामनगर क्षेत्र के इस अति दुर्गम गांव में रचनात्मक शिक्षक मण्डल,टीम मनमोहन अग्रवाल एवम टीम शहनवाज के संयुक्त पहलकदमियों से उपरोक्त सभी प्रकार का वितरण आज मजदूर दिवस पर किया गया।इस दौरान नवेंदु मठपाल,ललित उप्रेती,हेम चंद आर्य,सरस्वती जोशी,शाहनवाज सैफी, सुल्तान ,ध्यानी राम आर्य,लीला देवी,हेमंती देवी,जानकी देवी ,हरीश मौजूद रहे।