रामनगर
कोरोना से जंग लड़ रही पुलिस टीम को दिये गुलदस्ते
- श्री रामा मन्दिर मार्ग के निवासियों ने किया कोरोना योध्दाओं का स्वागत*
रामनगर पुलिस कर्मियों और अग्रवाल सभा मे ठहरे पीएसी जवानों को सम्मानित किया, जहाँ एक ओर आम जनता चैन की नींद सो रही है वहीं ये कोरोना योध्दा अपनी जान की परवाह किए बिना दिन रात जनता की सेवा में लगे हैं, उन्हीं के सम्मान मे रामा मन्दिर मार्ग के निवासियों ने उनको फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया और बच्चों ने भी कोरोना से बचने के उपाय के बनाये हुए पोस्टर भेंट किये, उसके बाद सभी को जलपान कराया गया, वहीं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रवि कुमार सैनी ने कहा की सभी को सरकार द्वारा दिये गये दिशानिर्देशों मे चलना चाहिए और घर से कम से कम बाहर निकलना चाहिए, वहीं कम्पनी कमाण्डर विजय विक्रम ने कहा की सभी को सोसल डिस्टेंस का पालन करना चाहिए यहाँ पर प्लाटून कमाण्डर गिरिजेश कुमार, एफ कम्पनी मेजर राजेंद्र सिंह, कम्पनी कलर्क हरीश पन्त और रामा मन्दिर मार्ग से विनय कुमार जिन्दल, पीयुष जिन्दल, दिनेश जिन्दल, नितेश जोशी,अंशुल जिन्दल, संजय जिन्दल,नितिन जिंदल, शरद जिन्दल, राजू जिन्दल, अंकित जिन्दल आदि लोग उपस्थित रहे।