कोरोना से निपटने के लिए पूर्व सैनिकों से किया आग्रह

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल –
कोरोना से निपटने के लिए पूर्व सैनिकों से किया आग्रह
जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने जनपद नैनीताल के सशस्त्र सैनाओं के पूर्व सैनिकों से आग्रह करते हुए कहा है कि कोरोना वैश्विक महामारी कोविड -19 से निपटने हेतु केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों से आहवन किया गया है कि देश में जब भी संकट आया है भारतीय सेनाओं ने अद्म्य साहस का परिचय दिया है। आज इस महामारी से निपटने के लिए जो पूर्व सैनिक स्वैछिक आधार पर अपनी सेवाऐं देना चाहते है वे सैनिक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन आरएस धपोला(अवकाश प्राप्त) ने बताया है कि जिन भूतपूर्व सैनिकों की आयु वर्तमान में 50 वर्ष से कम है तथा वे पूर्ण रूप से स्वास्थ्य हो अपना विवरण अथवा आवेदन दूरभाष संख्या 05946-221614 पर प्रातः 10 बजे से सायः 5 बजे तक दे सकते है। इच्छुक सैनिक अपना नम्बर, रैक,टेªड, जन्मतिथि, भर्ती की तिथि, सेवानिवृत की तिथि, पता तथा मोबाईल नम्बर भी विवरण में उपलब्ध कराये। श्री धपोला ने कहा कि वांछित विवरण वट्सप नम्बर 99717-73155 पर भी दिया जा सकता है।