रामनगर
नितेश जोशी
कोरोना से लड़ने के लिए पूर्व विधायक ने बाँटी डाक्टरों को PPE किट
पूर्व विधायक रणजीत रावत के द्वारा संयुक्त चिकित्सालय रामनगर को Personal Protection Equipment (PPE KIT) प्रदान की गयी। रणजीत रावत ने कहा की जो हॉस्पिटल के स्टाफ है सफाई वाले स्टाफ है हमारे पुलिस के लोग हैं। जो दिन रात इस महामारी में काम कर रहे हैं। और खासतौर पर हॉस्पिटल के लोग जिनको सारे मरीजों को देखना है और जो संक्रमित हैं जिन से कहा जा रहा है की हमको आपस में भी सोशल डिस्टेंस बनाके रखनी है। लेकिन हॉस्पिटल स्टाफ को उनको देखना भी है और उनको छूना ही नहीं बल्कि उनका उपचार भी करना है तो उनकी सुरक्षा के लिए यह PPE KIT आज हॉस्पिटल को दी गई है। उन्होंने कहा कि हमने डॉक्टर साहब से निवेदन किया है हमको आप संख्या बता दीजिए कि आपको और कितनी पी. पी.ई. किट की जरूरत है इसके साथ ही अगर हॉस्पिटल में n95 मास्क की अगर कमी है तो हम उसको बाजार से उपलब्ध करवाने का पूरा प्रयास करेंगे. उनके साथ नगर पालिका अध्यक्ष हांजी मोहम्मद अकरम , देवेंद्र चिल्वाल मौजूद रहे।