गुलदार के हमले से आठवीं कक्षा की छात्रा की मौत ,परिवार में कोहराम।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – तराई पश्चिमी वन प्रभाग की बैलपड़ाव रेंज में आज गुलदार ने हमला करके एक युवती को मौत के घाट उतार दिया । गौरतलब है कि युवती पर गुलदार ने हमला उस समय किया जब युवती गांव की नहर पटरी पर बर्तन धो रही थी । वहां पर पहले से घात लगाकर बैठे गुलदार ने युवती पर हमला करके उसको बुरी तरह घायल कर मौत के घाट उतार दिया । युवती का शव झाड़ियों में पड़ा मिला, मृतका का नाम ममता थापा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह लड़की गोविंदी देवी इंटर कॉलेज बेलपोखरा में कक्षा 8 की छात्रा थी । वही वन विभाग के द्वारा उस क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त बढ़ा दी है। गुलदार की मॉनिटरिंग के लिए कैमरा ट्रैप भी लगा दिया है, विभाग के द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगा दिया है और गुलदार की ट्रैकिंग भी की जा रही है ।