चौखुटिया-जंगल की आग पहुंची गांव,आधा दर्जन गौशाला जलकर हुई राख।।

ख़बर शेयर करें -

गणेश जोशी
चौखुटिया – क्षेत्र के ग्राम पंचायत आदिग्राम कनौडिया के मल्ला सारतोली में जंगल की आग बेकाबू होकर गांव में पहुंच गई। ग्रामीणों के प्रयास से देर रात आग पर काबू पाकर आवासीय घरों व जानवरों को बड़ी घटना से बचा लिया भीषण आग में आधे दर्जन गौशाले , जानवरों की घास, लकड़ियों के टाल, गोबर खाद के ढेर जलकर स्वाहा हो गए।
जानकारी के अनुसार जौरासी वनरैन्ज अन्तर्गत मल्ला सारतोली के जंगलों में लगी भीषण आग बुधवार सायं गांव की ओर पहुंच गई। ग्रामीणों के आग पर काबू पाने से पहले 6 गौशाले, जानवरों के लिए वर्ष भर के लिए रखी घास, लकड़ी के टाल व गोबर खाद के ढेर धू-धू कर जलने लगे बमुश्किल ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाकर आग पर जैसे तैसे काबू पाया। तथा गोशालो के आग की चपेट में आने से पहले जानवरों को अन्यत्र पहुंचा दिया। साथ ही। आवासीय मकानों को भी आग से बचाकर बड़ी घटना घटने से रोकी देर सायं तक ग्रामीण आग बुझाने में लगे रहे।
आग लगने से प्रेम सिंह, कुंवर सिंह, गोपाल सिंह, भोपाल सिंह, जमुना देवी, राम सिंह, मोहन सिंह, त्रिलोक सिंह, व विजय सिंह के गौशालो के साथ पूरे वर्ष भर के लिए रखी जानवरों की घास, लकड़ी, गोबर खाद सहित अनेक वनस्पतियां जलकर राख हो गई। ग्राम प्रधान दीपक वर्मा ने बताया कि 6 से अधिक गौशाले जलने के साथ कई गौशाले आंशिक रूप से आग की भेंट चढ़ गए हैं। ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय देकर बड़ी घटना होने से पहले आग पर काबू पा लिया अब ग्रामीणों के आगे जानवरों के लिए घास का संकट पैदा हो गया है बताया वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है। प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।