रामनगर
कोरोना वायरस संकट सहायतार्थ।
कोरोना वायरस माहमारी संकट सहायतार्थ आज टीम मनमोहन अग्रवाल द्वारा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनसहयोग से प्राप्त आर्थिक एवं खाद्य सामाग्री को नोड़ल अधिकारी व टीम मनमोहन अग्रवाल द्वारा चिन्हिृत 25 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामाग्री वितरित की।टीम मनमोहन अग्रवाल द्वारा अभी तक 128 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामाग्री पहुंचा चुके हैं।
टीम मनमोहन अग्रवाल द्वारा बताया गया कि आज भवानीगंज स्थित बनवारी कुष्ठ आश्रम में रह रहे 19 परिवारों के अलावा चोरपानी के दो,खताड़ी के चार जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामाग्री वितरित की गयी तथा पैंठपड़ाव स्थित परमानन्द जुयाल द्वारा पके भोजन के 25 डिब्बों मजदूर एवं फंसे राहगीरों को वितरित किये।
टीम मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि जरूरतमंद लोगों की लिस्ट बहुत लम्बी होती जा रही है तथा संसाधन सीमित हैं उन्होंने बताया कि टीम मनमोहन अग्रवाल द्वारा अभी केवल व केवल ऐसे जरूरतमंद परिवारों को मद्द पहुंचायी जा रही है जिनके पास न तो राशनकार्ड हैं तथा आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं।टीम मनमोहन अग्रवाल ने जनता से अपील की है कि इस भीषण संकट में जरूरतमंद लोगों के सहयोग के लिये आगे आयें तथा इसके लिये जो भी सहयोग करना चाहे तो वे मनमोहन अग्रवाल जी की ज्वाला लाइन स्थित दुकान में या उनके मोबाइल न0 9412090182 पर सम्पर्क कर सकते हैं



