ड्रोन की सहायता से हुई अवैध खनन रोकथाम की कार्यवाही।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – ड्रोन की सहायता से हुई अवैध खनन रोकथाम की कार्यवाही।कोसी नदी से अवैध खनन कर भाग रहे वाहन को ड्रोन और स्टाफ की सहायता से पीछा कर पकड़ने में मिली कामयाबी।छोई में दाबका स्टोन क्रेशर के स्टॉक में अवैध रूप से उपखनिज उतारते हुए पकड़े जाने पर 02 डम्पर और करीब 6000 घन मीटर अवैध भण्डारण पाए जाने पर स्टॉक को सीज़ किया गया।
वाहनों को वन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए सुरक्षित बैलपड़ाव राजि परिसर में खड़ा किया गया।
डीएफओ तराई पश्चिमी हिमांशु बागरी के नेतृत्व में वन एवं राजस्व विभाग की सयुंक्त कार्यवाही।इस दौरान वन क्षेत्रधिकारी रामनगर संतोष पन्त,तहसीलदार रामनगर पूनम पन्त,वन क्षेत्रधिकारी हरेंद्र रावत ,नायब तहसीलदार रामनगर,पटवारी छोई, वन दरोगा नंद किशोर,खिलाड़ी राम,गोविंद,आनंद बोरा,आमिर खान,मनोज तिवारी,विनीत विपिन देवलाल,तारा चन्द्र वन रक्षक आदि सम्मिलित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः इस जिले में डीएम के अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश