ताकि न रहे कोई भूखा…..”नेकी की दीवार” बनी मददगार…

ख़बर शेयर करें -

रामनगर

ताकि न रहे कोई भूखा…..

“नेकी की दीवार” बनी मददगार……..

कोरोना वाइरस से तो हम सब लड़ ही रहे हैं। अब इस लड़ाई में हमारी सामाजिक जिम्मेदारी व भागीदारी की आवश्यकता है। टीम नेकी की दीवार ने नायाब पहल की है। हम आपकी मदद से उन ध्याड़ी मजदूरों/श्रमिकों तक पहुंच रहे हैं, जो प्रतिदिन मजदूरी पर अपना जीवन निर्वाह करते हैं। हम पहले चिन्हीकरण करते हैं, फिर 7 से 10 am तक उनके घर-घर जाकर खाद्यान्न वितरित कर रहे हैं।
टीम नेकी की दीवार आप सबसे हाथ जोड़कर विनती करती है, कि हम अपने गली-मौहल्ले में किसी को भी भूखे न सोने दें। यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर के आस-पास यह तय कर ले कि मैं किसी भी व्यक्ति को भूखे नहीं सोने दूंगा तो हम इस लड़ाई को निश्चित रूप से जीत लेंगें।
और हां, एक और निवेदन है कि हम जहां भी रहते हों,घर के बाहर एक लक्ष्मण रेखा खींच लें। तथा जरूरत पड़ने पर ही सुबह 7 से 10 बजे तक जरूरत का सामान लें

   रामनगर के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में में कोई भी श्रमिक, बुजुर्ग, बीमार, या जरूरतमंद व्यक्ति जिसे जनता कर्फ्यू/लॉक डाउन के दौरान किसी प्रकार की चिकित्सकीय सहायता, दवाई, भोजन आदि आवश्यकता हो वे उनके पड़ोसी या जानकार हमें फोन/व्हाट्सएप पर अपना फोन नम्बर व पता भेज कर मदद ले सकते हैं। हम इस सम्बन्ध में हर संभव आपकी सहायता के लिए  व सहयोग करने के लिए तैयार हैं। आप इन नम्बरों पर हमसे  सम्पर्क कर सकते हैं।

तारा चन्द्र घिल्डियाल
8077441737
डॉ राकेश चन्द्र छिम्वाल
9411321886
आफाक हुसैन
9837407738
गुरविन्दर सिंह जौहल
8077339642
देवेन्द्र कुमार रस्तोगी
9711520018
मोहम्मद आरिफ(अध्यापक)
9719240484