देहरादून – वैश्विक महामारी कोरोना के आज उत्तराखंड राज्य में 1233 नए मरीज मिले हैं तथा दुखद पहलू यह है। कि आज 3 लोगों की मौत इससे संक्रमण के चलते हुई है। आज सबसे अधिक मरीज देहरादून में 589 पाए गए।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 4, बागेश्वर में 4, चमोली में 16, चंपावत मे 4,हरिद्वार में 254 नैनीताल में 129,पौड़ी गढ़वाल में 50, पिथौरागढ़ में 6, रुद्रप्रयाग में 16,टिहरी गढ़वाल में 58 तथा तराई के जनपद उधम सिंह नगर में 90 एवं उत्तरकाशी में कुल 3 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह आज तक 107479 मरीज की पुष्टि पूरे कोरोना संक्रमण की हुई।देखिये हैल्थ बुुलेेेटिन।।


