देहरादून – वरिष्ठ पत्रकार हरीश कोठारी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को ऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में सचिव प्रभारी विनोद कुमार सुमन ने आदेश जारी किए हैं।
हरीश चंद कोठारी पुत्र पी०डी० कोठारी, 54 मिसारवाला, डोईवाला, देहरादून को मुख्यमंत्री जी के को-ऑर्डिनेटर (इलैक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया) का 01 अस्थाई निःसवर्गीय (कोटर्मिनस) के पद पर कार्यभार ग्रहण किये जाने की तिथि से दिनांक 28.02.2022 अथवा मुख्यमंत्री जी की स्वेच्छा अथवा मुख्यमंत्री जी के कार्यकाल, जो भी पहले हो, बशर्ते कि यह पद उक्त अवधि के पूर्व बिना किसी पूर्व सूचना के समाप्त न कर दिया जाय तक नियुक्ति प्रदान किये जाने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
उक्त पद के सापेक्ष वेतन एंव भत्तों का निर्धारण वित्त विभाग की सहमति से कार्यालय आदेश निर्गत होने के उपरांत किया जायेगा।


