धान रोपाई-रणजीत के खेत में हुआ हुड़किया बॉल का आयोजन।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर- प्रदेश काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के ग्राम मोतीपुर में पुरानी पर्वतीय परम्परा ‘हुड़किया बॉल’ के आयोजन के तहत महिलाओं के साथ काँग्रेस नेता व पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने परंपरागत तरीके से खेत में धान की फसल रोपाई का शुभारम्भ किया गया। हुड़के की थाप पर पर्वतीय वाद्य यंत्रों के सुरीले संगीतमय वातावरण में आयोजित किये गए इस कार्यक्रम में भारी संख्या में क्षेत्रीय लोगों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर रणजीत रावत ने कहा कि हमारी संस्कृति हमारे पूर्वजों की हमें सौंपी हुई धरोहर है। इस धरोहर की रक्षा करते हुए इसे अगली पीढ़ी को हस्तांतरित करना हमारी जिम्मेदारी है। जिसके चलते उनके द्वारा पहाड़ों में धान की फसल की रोपाई के समय किये जाने वाले ‘हुड़किया बॉल’ का हर वर्ष आयोजन किया जाता रहा है। उन्होने कहा कि हमें पश्चिमी संस्कृति के सामने अपनी लुप्त होती संस्कृति को बचाने के लिए बंद कमरों में होने वाले चिन्तन से अधिक सार्वजनिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को सन्देश देना चाहिए । इस दौरान कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष मौ. अकरम, डी सी हर्बोला, देशबन्धु रावत, ओम प्रकाश, किशोरीलाल, बीना रावत, ग्राम प्रधान हेमा बिष्ट, ग्राम प्रधान देवकी देवी, ग्राम प्रधान अमरजीत सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य पल्विन्दर सिंह बन्टी प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य नरेश कालिया प्रदेश कांग्रेस सचिव ड्रॉ निशान्त पपने, हरिप्रिया सती आदि मौजुद रहे।

Ad_RCHMCT