पालिकाध्यक्ष हाजी अकरम ने किया पशु विश्राम गृह का उद्घाटन।

ख़बर शेयर करें -

पालिकाध्यक्ष हाजी अकरम ने किया पशु विश्राम गृह का उद्घाटन
रामनगर। नगर पालिकाध्यक्ष हाजी मौ. अकरम के द्वारा पशु पंजीकरण व पशु विश्राम भवन का उद्घाटन किया गया। वार्ड 13 स्थित मौहल्ला खताड़ी ऊॅट पड़ाब मे स्लाटर हाउस के निकट बनाये गये उक्त भवन का गुरूवार को पालिकाध्यक्ष हाजी मौ. अकरम के द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मौ. अकरम ने बताया कि पशु पंजीकरण से पालिका को अच्छी आय होती है इसी कारण पर्वतीय क्षेत्रो से आने वाले पशुओ को विश्राम के लिये 25 लाख रूपये की लागत से उक्त भवन का निर्माण किया गया है ताकि बिक्री को आने वाले पशु धूप, बारिश आदि से बच सके व उन्हे यहाॅ पानी व चारे तथा विश्राम की सुविधा मिल सके। एक सवाल के जबाब मे उन्होने बताया कि रामनगर का स्लाटर हाउस के निर्माण का कार्य अंमिम चरण मे है तथा इसके निर्माण के लिये पालिका के द्वारा 38 मानको को पूरा किया जा रहा है और भविष्य मे रामनगर का स्लाटर हाउस उत्तराखण्ड के सर्वाधिक सुविधाओ युक्त स्लैटर हाउस के रूप मे जाना जायेंगा तथा इससे यहाॅ के मीट कारोबारियो को काफी लाभ होगा व मीट उपभोक्ताओ को भी ताजा व शुद्व मीट मिल सकंेगा। इससे पूर्व पालिकाध्यक्ष व सभासदो के द्वारा निर्माणाधीन स्लाटर हाउस का निरीक्षण किया गया तथा निर्माणकर्ता ठेकेदारो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर वार्ड सभासद तनुज दुर्गापाल, मौ. उस्मान, शिवि अग्रवाल, मौ. मुजाहिद, मौ. अजमल, गुलाम मुस्तफा, सभासदपति शिल्पेन्द्र बंसल, डाॅ. जफर सैफी, नदीम कुरैशी, मुस्तकीम अन्ना, नगर पालिका ईओ भरत त्रिपाठी, मानचित्राकार भुवन पांडे, जेई रविन्द्र नेगी, पालिकाकर्मी लल्ला मियाॅ, धनसिंह खत्री आदि मौजूद रहे।
फोटो-पशु विश्राम गृह का उद्घाटन करते हुय पालिकाध्यक्ष।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali