लालकुआं – आज दिनांक 12 अगस्त 2021 को डायल 112 पर कॉलर द्वारा सूचना दी कि एक व्यक्ति जिसके हाथ में लंबी धारदार हथियार है जो लालकुआ बाजार में कुछ घटना करने की फिराक में घूम रहा है। उक्त सूचना पर कोतवाली लालकुआं पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बिन्दुखत्ता क्षेत्रान्तर्गत सघन चेकिंग के दौरान कार रोड, मैन बाजार बिंदुखत्ता थाना लालकुआ में उक्त व्यक्ति की तलाश की जिसे शमा होटल के सामने, बरेली रोड लालकुआ से एक धारदार लोहे की पटल के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके विरुद्ध थाना कोतवाली लालकुआ जिला नैनीताल मुकदमा अपराध संख्या- 273/21 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया है
पुलिस टीम में
01-उ0नि0 मुनव्वर हुसैन
02-आरक्षी मुमताज आलम
03 आरक्षी गौरव पाठक
(थाना लालकुआ)
सम्मिलित रहे।


