उधमसिंह नगर – पुलिस उप महानिरीक्षक कुमायू परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा जनपद ऊधमसिंह नगर व जनपद नैनीताल की एस0ओ0जी0 ए0डी0टी0एफ0 टीमों को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर के निर्देशन में जनपद एस0ओ0डी0/एडी0टी0एफ टीम द्वारा रुद्रपुर क्षेत्र में तीनपानी के पास मेडिसिटी को जाने वाले रोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर दौराने चेकिंग अभियुक्त दिनेश कश्यप पुत्र महेन्द्र पाल निवासी कनकपुर भटौली थाना दाता गंज जिला बदाँयू उ0प्र0 हाल नई बस्ती रेलवे फाटक के पास थाना पुलभट्टा ऊ० सिंह नगर को चार प्लास्टिक के कट्टो में लगभग 40 किलोग्राम डोडा मय स्कूटी के गिरफ्तार किया गया। बरामदा माल की कीमत करीब 5 लाख रुपये आकी गई है। अभियुक्त दिनेश कश्यप द्वारा पूछताछ में बताया कि वह डोडे को बदायूँ क्षेत्र से लाकर सितारगंज, नानकमत्ता, ट्रांजिट कैम्प, रुद्रपुर क्षेत्र में अधिक दामों पर बेचता था। तस्करी का कार्य काफी समय से कर रहा था। तथा ए0डी0टी0एफ0ऊधम सिंह नगर द्वारा रुद्रपुर कोतवाली गेट पर कोतवाली पुलिस को साथ लेकर चैकिंग के दौरान अभियुक्त अजय सागर पुत्र कुवर पाल निवासी शिवनगर ट्राजिट कैम्प को गिरफ्तार किया। जिसके पास से नशे के अलग-अलग मार्का के कुल 291 इल्जेक्शन बरामद हुए पूछतान में अभियुक्त अजय सागर द्वारा मुरादाबाद के डिलारी के एक मेडिकल से उक्त नशे के इन्जेक्शन खरीदकर रुद्रपुर व ट्राजिट कैम्प क्षेत्र मे ऊंचे दामों में बचने की बात कबूली।
बरामदा माल
1 अभियुक्त दिनेश कश्यप उपरोक्त से बरामदा एक स्कूटी व 04 प्लास्टिक के कट्टो में के लगभग 40 किलोग्राम डोडा। कीमत करीब 05 लाख रुपये।
2- अभियुक्त अजय सागर उपरोक्त से बरामदा अलग-अलग मार्का के कुल 291 नशीले इन्जेकेशन कीमत करीब 30 हजार रुपये।
पुलिस टीम SOG
सुमित पाण्डे क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट प्रभारी SOG उ0नि0 कमाल हसन ADTF
उ0नि0 ललित पाण्डे थाना रुद्रपुर उ0नि0सुरेन्द्र प्रताप सिंह
SOG कानि0 भूपेन्द्र रावत
कानि0 संतोष रावत
कानि0 गणेश पाण्डे
कानि0 धरमवीर
कानि0 गणेश पाण्डे,
कानि0 गोकुल टम्टा
कानि0 विनोद कन्याल
कानि0 ललित कुमार
कानि0 जरनैल सिंह
कानि0 दीपक कठैत


