नैनीताल – जिले से दुखद खबर सामने आ रही है। जन्मदिन बनाने गये युवाओं मे ओखलढुंगा क्षेत्र में 2 युवाओं की कोसी नदी में डूबने से मौत हो गई, खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया, स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एक शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरा शव घटनास्थल से 5 किलोमीटर की दूरी पर नदी के बीचो-बीच फंसा हुआ था, जिसको निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन कर निकाला गया।
बताया जा रहा है कि भंवर वह गहराई का सही अंदाजा न लगाने की वजह से दोनों युवक डूब गए। पहाड़ों में हो रही भयंकर बारिश से नदियों ने भी रुद्र रुप ले रखा है। लगातार हो रही डूबने से मौत के सिलसिले के बावजूद लोग नदियों में खतरनाक स्थानों पर नहाना नहीं छोड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार को रामनगर से करीबन 8 युवा अलग-अलग मोटरसाइकिल में सवार होकर बेतालघाट तथा कोटाबाग की सीमा पर ओखलडूंगा क्षेत्र पर कोसी नदी के किनारे पहुंचकर बैठकर कुछ खाने लगे।
बताया जा रहा है पीरुमदारा से 8 लड़के जन्मदिन पार्टी बनाने के लिए ओखलढुंगा गए थे। जहा पर नहाने के दौरान दो लोग बह गए।घटना की सूचना मिलते ही परिवारों में कोहराम मच गया।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और ग्रीन फील्ड एकेडमी के प्रबंध निदेशक शिशुपाल सिंह रावत ने बताया मृतक सुमित और महिंदर उनके पब्लिक स्कूल के छात्र थे। सुमित का परिवार शांतिकुंज और महिंद्र का परिवार आरके पुरम मैं रहता है। शिशुपाल सिंह रावत ने घटना पर भारी दुख जताया है।


