पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल
बरेली 11 अक्टूबर, 2021: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05423/05424 कासगंज-भरतपुर-कासगंज तथा 05409/05410 काशीपुर-रामनगर-काशीपुर अनारक्षित विषेश गाड़ियों का संचलन निम्नवत् किया जायेगा। कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन विषेष गाड़ियों को एक्सप्रेस (अनारक्षित) विषेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो तथा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिष्चित हो सके।
05423 कासगंज-भरतपुर अनारक्षित विषेष गाड़ी 18 अक्टूबर, 2021 से अगले आदेष तक कासगंज से 17.35 बजे प्रस्थान कर मारहरा से 17.47 बजे, असगौली से 17.57 बजे, सिकन्दरा राव से 18.08 बजे, बस्तोई हाल्ट 18.18 बजे, रति का नगला से 18.25 बजे, हाथरस रोड से 18.38 बजे, मेण्डू से 18.44 बजे, हाथरस सिटी से 19.05 बजे, मुरसान से 19.25 बजे, सोनाई से 19.38 बजे, राया से 19.55 बजे, मथुरा छावनी से 20.15 बजे, मथुरा जं. 20.45 बजे, भैंसा से 20.58 बजे, परखम से 21.11 बजे, खेड़ा साँधन से 21.21 बजे, अछनेरा से 21.55 बजे, चिकसाना से 22.07 बजे, इकरन से 22.55 बजे तथा नोह बछाम्डी से 23.02 बजे छूटकर भरतपुर 23.30 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 05424 कासगंज-भरतपुर अनारक्षित विषेष गाड़ी 19 अक्टूबर, 2021 से अगले आदेष तक भरतपुर से 05.55 बजे प्रस्थान कर नोह बछाम्डी से 06.04 बजे, इकरन से 06.11 बजे, चिकसाना से 06.18 बजे, अछनेरा से 06.45 बजे, खेड़ा साँधन से 06.50 बजे, परखम से 07.01 बजे, भैंसा से 07.15 बजे, मथुरा जं. से 08.05 बजे, मथुरा कैंट से 08.24 बजे, राया से 08.40 बजे, सोनाई से 08.53 बजे, मुरसान से 09.02 बजे, हाथरस सिटी से 09.16 बजे, मेण्डू से 09.32 बजे, हाथरस रोड से 09.37 बजे, रति का नगला से 09.49 बजे, बस्तोई हाल्ट से 09.56 बजे, सिकन्दरा राव से 10.08 बजे, अगसौली से 10.19 बजे तथा मारहरा से 10.33 बजे छूटकर कासगंज 10.55 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेंगे।
05409 काशीपुर-रामनगर अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 अक्टूबर, 2021 से अगले आदेष तक काशीपुर से 15.35 बजे प्रस्थान कर गौषाला से 15.46 बजे तथा पीरूमदारा से 15.54 बजे छूटकर रामनगर 16.10 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 05410 रामनगर-काशीपुर अनारक्षित विषेष गाड़ी 18 अक्टूबर, 2021 से अगले आदेश तक रामनगर से 17.05 बजे प्रस्थान कर पीरूमदारा से 17.15 बजे तथा गौषाला से 17.23 बजे छूटकर काशीपुर 17.40 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेंगे।