ब्रैकिंग न्यूज-फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर आर्मी में भर्ती होने वाले उत्तर प्रदेश के फर्जी आर्मी पर्सन को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड कोटे से संबंधित फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर आर्मी में भर्ती होने वाले उत्तर प्रदेश के फर्जी आर्मी पर्सन को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

रामनगर – विगत दिनांक 7 अगस्त 2020 को जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश से चार व्यक्ति पीरुमदारा रामनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम प्रधान से किसी आर्मी पर्सन का भौतिक सत्यापन कराने आए थे जो वापसी के दौरान पीरुमदारा बैरियर पर पुलिस चेकिंग मैं covid-19 से संबंधित अनुमति ना दिखा पाने के कारण जिनके विरुद्ध धारा 188 आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त अभियोग की विवेचना के दौरान पीरुमदारा क्षेत्र के ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि उपरोक्त चारों व्यक्ति उससे किसी आर्मी पर्सन का भौतिक सत्यापन कराने आए थे परंतु मामला संदिग्ध लगने के कारण उसके द्वारा सत्यापन करने से इनकार किया गया। उपरोक्त प्रकरण की गहनता से गोपनीय जांच करने पर संज्ञान में आया कि एक व्यक्ति कपिल कुमार, पुत्र श्री प्रताप सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी हसनपुर काला थाना किठौर जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश वर्ष 2019 में पीरुमदारा रामनगर से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत कर उत्तराखंड कोटे से जनपद फैजाबाद से आर्मी में भर्ती हुआ है जो माह फरवरी 2020 से प्रशिक्षण प्राप्त कर वर्तमान में 114 जाट रेजिमेंट फतेहगढ़ में पोस्टेड है तथा उपरोक्त व्यक्ति के पीरुमदारा रामनगर के मूल निवासी होने से संबंधित दस्तावेज फर्जी पाए गये। जिस आधार पर थाना रामनगर में संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 392/20, धारा 420, 467, 468, 471 भादवि पंजीकृत किया गया। चूंकि संबंधित के विरुद्ध थाना रामनगर में विवेचना प्रचलित थी इसी दौरान उपरोक्त व्यक्ति वर्तमान में अवकाश पर आया हुआ था जिसे विवेचक द्वारा ग्राम प्रधान से भौतिक सत्यापन हेतु पीरुमदारा बुलाया गया तथा जिसे आज दिनांक 6 अप्रैल 2021 को पीरुमदारा सती मंदिर के पास से उप निरीक्षक/विवेचक भगवान सिंह महर चौकी प्रभारी पीरुमदारा रामनगर सहित पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त व्यक्ति के फर्जीवाड़े के संबंध में अग्रिम सूचना संबंधित आर्मी रेजीमेंट को प्रेषित की गई है।
पुलिस टीम में
1- उपनिरीक्षक भगवान सिंह महर
2- आरक्षी जगदीश
3- महिला आरक्षी पार्वती रावत
चौकी पीरुमदारा रामनगर सम्मिलित रहे।