बड़ी खबर-रामनगर में कुल रूपये 293.99 लाख की मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दी स्वीकृति,काम जानने के लिए पढिये पूरी खबर।।

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा विभिन्न जनपदों की विधानसभाओं हेतु रूपये 114 करोड़ 14 लाख 69 हजार की कार्ययोजना की स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमें उक्त स्वीकृतियां शामिल है।जनपद नैनीताल के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र रामनगर में कुल रूपये 293.99 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें राज्य योजना के अन्तर्गत कालूसिद्ध मंदिर से चैनपुरी(वन विभाग चौकी) तक मार्ग का पी0सी0 द्वारा सुधार कार्य (द्वितीय चरण) हेतु 42.83 लाख, राज्य योजना के अन्तर्गत एन0एच0-121 से मानसरोवर कालौनी (प्रेम चुनरिया के पास) मोटर मार्ग का निर्माण कार्य (द्वितीय चरण) हेतु रूपये 44.52 लाख रूपये, राज्य योजना के अन्तर्गत पीरूमदारा साईं मन्दिर के विपरीत ब्रदी विहार-द्वितीय में मार्ग का निर्माण कार्य (द्वितीय चरण) हेतु रूपये 43.23 लाख रूपये, राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड रामनगर में उदयपुरी चोपड़ा पार्वती धाम कालोनी में मार्ग का निर्माण कार्य (द्वितीय चरण) हेतु रूपये 44.87 लाख रूपये, राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड रामनगर के अन्तर्गत पीरूमदारा में शान्तिकुंज में फेज -1 में मार्ग का निर्माण कार्य (द्वितीय चरण) हेतु रूपये 55.50 लाख, राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड रामनगर के अन्तर्गत पीरूमदारा गायत्री विहार में मार्ग का निर्माण कार्य (द्वितीय चरण हेतु रूपये 35.42 लाख), राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड रामनगर के अन्तर्गत चिल्किया में स्थित पावर हाउस के बांयी ओर मार्ग का निर्माण कार्य(द्वितीय चरण हेतु 27.62 लाख) की स्वीकृति प्रदान की गई है।