रामनगर – लखनपुर क्रांति चौक में चीन की धोखेबाज़ी और भारतीय सैनिकों पर कायराना हमला करने के विरोध में चीन का झंडा जलाकर आक्रोश व्यक्त किया। चीन सरकार मुर्दाबाद, भारतीय सेना ज़िंदाबाद के नारों के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं और पूर्व सैनिकों द्वारा चीन का विरोध करते हुए उसका झंडा जलाया। इस दौरान भाजपा नेता गणेश रावत, यशपाल रावत, कैप्टन पीएस बिष्ट , दामोदर जोशी , नवीन पोखरियाल , मोहन पाठक , राजू रावत , मनोज सती, जेसी लोहनी, इंदर सिंह मेहरा , बीएस असवाल , सभासद भुवन डंगवाल,दीपक शर्मा, मंगल सिंह, विवेक घुगत्याल, कमल जोशी सहित भारी तादात में लोग मौजूद रहे।